Pageviews last month

Tuesday, December 24, 2013

हवा और शज़र...

इक शज़र की दोस्ती हुई हवा के रुख़ से,
रोज़ मिलना तय हुआ एक-दूसरे के वजूद से..

हवा थी बड़ी चंचल,
इधर से उधर भागती फिरती ।
शज़र था बड़ा स्थिर,
शांत और सहनशील ।

दोनों मिलते..
लिपटते..
झूमते..
बिखरते..
संभलते..
और फिर खिलते ।

हवा की अँगड़ाई थी,
शज़र के दिल का चैन ।
जो एक दिन रूठ कर ,
शांत रही थी दिनभर..
हो गया था शज़र बड़ा बेचैन ।
आधी रात जब आयी,
हवा अपना गुस्सा लेकर..
गुज़री थी शज़र के सामने,
आंधी बनकर ।

अब शज़र नहीं करता
हवा को नाराज़ ।
जब आती है हवा संवरकर
तो लगाता है उसे
प्यार से आवाज़ ।
चुपचाप लेता है
हवा को अपनी पनाहों में..
पत्ते-फूल सब मुस्कुराते है,
तब बागानों में ।

अब हवा भी लहराती है अपना आँचल
फिज़ाओं में..
और शज़र भी बरसाता है अपनी छाँव
जहानों में..

हवा का आँचल और शज़र की छाँव..
मशहूर है शहर में..
अब होती है हर शाम,
"आँचल की छाँव" !!!

9 comments:

  1. What is the meaning of shajar ..

    ReplyDelete
    Replies
    1. शज़र मतलब पेड़

      Delete
    2. oh....! thanks and Nice poem

      Delete
    3. शजर मतलब जिसका जड़ होता है ।

      Delete
  2. वाह ...ऐसा लगा मानो किसी किसी शांत बहती नदी में नाव चल रही हो ...:)

    ReplyDelete
  3. गुमशुम था उदास बैठा मै किसी आस में !!
    धुंधला था सब कुच्छ किसी तलाश में !!

    मंजिल पास आकर चली जाती थी !
    आँख पर बंधी पट्टी कुच्छ न समझ पाती थी !!

    व्याकूल था मै, सफलता पाने को !
    अपने नाम का सितारा आसमान में चमकाने को !!

    भीड़ बड़ी थी पर तनहा सा मंजर सारा था !
    घनघोर घटाओ का चारो तरफ अंधियारा था !!

    गुमशुम था उदास बैठा मै किसी आस में !!
    धुंधला था सब कुच्छ किसी तलाश में !!

    ReplyDelete
  4. Beautiful. Really impressive. I've read many poems on Blogger but I know class when I see it. This one was a class apart from other. Great metaphors and the way romance between wind and the tree was depicted, it was so heart-warming.

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत शुक्रिया आप सब का :)

    ReplyDelete